Indian Cricket Team Fielders: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप की तैयारी कर रही है. मल्टी नेशन टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट को और मज़बूत कर रही है. किसी भी टीम को जीत दिलाने में फील्डिंग काफी अहम होती है. फील्डिंग में एक कैच आपको मैच जितवा सकता है और हरवा भी सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैच लेने के मामले में इंडिया का बेस्ट फील्डर कौन है.
2019 के वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल कैच लेने के मामले में सबसे बेस्ट रहे हैं. 2019 विश्व कप से अब तक अक्षर ने कोई कैच (8 कैच लिए हैं) नहीं छोड़ा है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे फील्डर्स भी कैच ड्रॉप कर चुके हैं. अक्षर के कैच लेने का प्रतिशत 100 है. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव कैच लेने के लिए मामले में भारत टॉप-2 फील्डर हैं.
जब से लेकर अब सूर्या के पास कुल 15 कैच आए हैं, जिसमें उन्होंने 2 ड्रॉप किए हैं. उनका कैच लेने का प्रतिशत 88.2 है. इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. कोहली के पास 2019 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 25 कैच आए हैं, जिसमें उन्होंने 20 लपके हैं और 5 छोड़े हैं. लिस्ट में चौथा नंबर स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा का है. इस दौरान जडेजा के पास 10 कैच आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2 छोड़े हैं.
लिस्ट में आगे बढ़ने के साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दिखाई देते हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 के बाद कैच लेने के मामले में काफी पीछे रहे हैं. जब से लेकर अब भारतीय कप्तान के पास 11 कैच आए हैं, जिसमें उन्होंने 4 छोड़े हैं.
2019 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय फील्डर्स का कैच लेने का प्रतिशत
- अक्षर पटेल: 8 में से कोई कैच नहीं छोड़ा- 100 प्रतिशत
- सूर्यकुमार यादव: 15 में से 2 कैच छोड़े- 88.2 प्रतिशत
- विराट कोहली: 25 में से 5 कैच छोड़े- 83.3 प्रतिशत
- रवींद्र जडेजा: 10 में से 2 कैच छोड़े- 83.3 प्रतिशत
- केएल राहुल: 4 में से 1 कैच छोड़ा- 80 प्रतिशत
- श्रेयस अय्यर: 13 में से 4 कैच छोड़े- 76.5 प्रतिशत
- ईशान किशन: 3 में से 1 कैच छोड़ा- 75 प्रतिशत
- शुभमन गिल: 18 में से 6 कैच छोड़े- 75 प्रतिशत
- हार्दिक पांड्या: 9 में से 3 कैच छोड़े- 75 प्रतिशत
- रोहित शर्मा: 11 में से 4 कैच छोड़े- 73 प्रतिशत.
ये भी पढ़ें...