Axar Patel, Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड 2023 में आठ लीग मैच खेल चुकी है और आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर, रविवार को खेलेगी. लेकिन आखिरी मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के साथ बेंगलुरु में दिखाई दिए. तो क्या अक्षर टीम इंडिया से जुड़ गए हैं? आइए जानते हैं.
अक्षर पटेल पहले वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन आखीर वक़्त में चोट के चलते वो स्क्वाड से बाहर हो गए और उन्हें स्पिनर आर अश्विन ने रिप्लेस किया. हालांकि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद इस बात ने चर्चा पकड़ी थी कि अक्षर पटेल को हार्दिक के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
वहीं सिराज और अक्षर की बात करें तो दोनों भारतीय स्टार बेंगलुरु में आरसीबी के कैफे में मिले. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. वहीं सिराज की बात करें तो वो अब तक उन्होंने टीम के लिए विश्व कप से सभी आठ मैच खेले हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारत के सातवें लीग मैच में सिराज ने शानदार प्रदर्शन कर तीन विकेट चटकाए थे.
लगातार मैच आठ मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
50 ओवर में टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ इंडिया ही ऐसी टीम है, जिसने कोई मैच नहीं गंवाया. भारत लगातार आठों मैच जीत प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद रोहित बिग्रेड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से, न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से, इंग्लैंड को 100 रनों से, श्रीलंका को 302 रनों से और साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया. लगातार मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी थी.
ये भी पढ़ें...