भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. भारतीय टीम की स्क्वॉड में अक्षर पटेल की एंट्री हुई है. वहीं, कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि कुलदीप यादव को पहले मैच में भी मौका नहीं मिला था, यानी वह बिना मैच खेले ही टीम से बाहर कर दिए गए हैं. BCCI ने सोमवार को इस बदलाव का ऐलान किया.






क्यों हुआ यह बदलाव?
BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 22 फरवरी को जब टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब कहा था कि अक्षर अभी रिहैब में हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे. अक्षर की फिटनेस के आधार पर उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. अब अक्षर पूरी तरह फिट हैं और वे मोहाली टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे. ऐसे में टीम इंडिया में अक्षर की एंट्री पक्की हो गई.


बिना मैच खेले कुलदीप यादव बाहर क्यों?
कुलदीप को अक्षर के बैकअप के तौर पर ही टीम में शामिल किया गया था. अब जब अक्षर टीम से जुड़ चुके हैं तो टीम मैनेजमेंट तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स को टीम में जगह देने के मूड में नहीं है. गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और अक्षर-कुलदीप भी. ऐसे में किसी दो बाएं हाथ के गेंदबाजों को ही टीम में जगह मिल सकती थी. इसके अलावा टीम इंडिया में आर अश्विन  और जयंत यादव जैसे स्पिनर भी मौजूद हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखने का फैसला लिया.


बेंगलुरु में है अगला टेस्ट
भारत और श्रीलंका के बीच अगला टेस्ट बेंगलुरु में 12 मार्च को खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा. बता दें कि मोहाली टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. 


बेंगलुरु टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)


यह भी पढ़ें..


शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले


रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार