IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. अक्षर पटेल के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को अक्षर पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की कमी खलने वाली है.
बीते कुछ सालों में अक्षर पटेल भारत के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. अक्षर ने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया की मुश्किलें कम की हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले की ही बात करें तो अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया था. 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 209 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी.
इसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभालते हुए 34 गेंद में 42 रन की शानदार पारी खेली. अक्षर की पारी में दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे. हालांकि बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अक्षर 8 गेंद पहले आउट हो गए और इंडिया ने मैच को 6 रन से गंवा दिया. लेकिन अक्षर ने एक बार फिर से साबित किया कि वो दबाव में भी भारत की वापसी करवाने की क्षमता रखते हैं.
भारत को खलेगी कमी
श्रीलंका में टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ पिचों का धीमा होना भी जारी है. ऐसे में अक्षर की गेंदबाजी भी भारत के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट साबित हो सकती थी. अक्षर पहले से ही श्रीलंका में थे और उन्होंने श्रीलंका की पिचों का मिजाज बेहतर मालूम चल गया था. फाइनल से एक दिन पहले ही श्रीलंका पहुंचे वॉशिंगटन सुंदर के लिए इतना कम वक्त में पिच के मिजाज को समझ पाना आसान नहीं रहने वाला है.
भारत के पास रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के अलावा कोई और स्पिनर भी नहीं है. इसलिए पिच के धीमा होने की स्थिति में सुंदर को भी प्लेइंग 11 में जगह देनी होगी. सुंदर का इतिहास खेलने का कम और चोटिल होने का ज्यादा रहा है. फाइनल में उन पर दांव लगाना भारत के लिए बड़ा रिस्क साबित होने वाला है.