T20 WC 2022: अक्षर पटेल को मिली है खास ज़िम्मेदारी, बैटिंग या बॉलिंग किस पर दे रहे ज्यादा ध्यान? खुद किया खुलासा
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी ज़िम्मदारी के बारे में बताया है, जो उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा दी गई है.
![T20 WC 2022: अक्षर पटेल को मिली है खास ज़िम्मेदारी, बैटिंग या बॉलिंग किस पर दे रहे ज्यादा ध्यान? खुद किया खुलासा Axar Patel Opened About His Batting Position Given By Team Managment He Has Been Told For being Ready To Bat At Any Number T20 WC 2022: अक्षर पटेल को मिली है खास ज़िम्मेदारी, बैटिंग या बॉलिंग किस पर दे रहे ज्यादा ध्यान? खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/48b8bb5548946446b39617ee8656b5981666951503268582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022, Axar Patel: भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अभी तक काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में नंबर वन पर मौजूद है. टी20 विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना, टीम के लिए चिंता का विषय बन गया था. इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ी शामिल थे. बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया. वहीं, जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनाया गया. अक्षर को अब तक टी20 वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है.
अक्षर टीम में शामिल होने वाले इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. अक्षर को टीम मैनेजमेंट की तरफ से बल्लेबाज़ी के लिए खासतौर पर तैयार रहने के कहा गया है, उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या से पहले नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था. हालांकि, वो रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट आए थे. पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाज़ी में भी उनका सिक्का नहीं चल पाया था. उन्होंने 1 ओवर में 21 रन लुटा दिए थे. इसके बाद नीदलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
टीम मैनेजमेंट ने दी थी खास भूमिका
उन्होंने टीम में अपनी भूमिका को लेकर बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नवाज़ और लेग स्पिनर शादाब थे. इसको देखते हुए मुझे बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था. हमारी टीम के शीर्षक्रम में छह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे, इसलिए मुझे टीम मैनेजमेंट द्वारा मुझे कहा गया था कि अगर ज़रूरत पड़ी तो मुझे बीच के ओवरों में उपर भेजा जा सकता है और मुझे इसके लिए तैयार रहना होगा. मुझे ये रोल पहले ही दे दिया गया था.”
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर बात करते हुए अक्षर ने कहा, “पिच सूखी थी और गेंद रुक-रुक कर आ रही थी. गेंद ठीक से पकड़ में भी नहीं आ रही थी. मुझे डेक पर ज़ोर से मारने के लिए कहा गया. हमारी यही रणनीति थी. मैच के बाद जब में वीडियो एनालिस्ट और बॉलिंग कोच के साथ बैठा और देखा मेरे खिलाफ जो तीन छक्के लगे थे, उसमें से सिर्फ एक गेंद खराब थी.
खेलेंगे निडर क्रिकेट
अक्षर ने अगले मैच को लेकर कहा, “मैं अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अगले मैच के बारे में नहीं सोच रहा. वहां जाने बाद ही इस बात का फैसला करूंगा कि क्या करना है. हमे निडर क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है. हमें ये बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि हम उछाल वाली पिचों पर रबाडा और नॉर्किया का सामना करेंगे. हमारे पास भी शमी, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ हैं.”
ये भी पढ़ें....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)