Axar Patel Player of the series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. यहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज भी अपने नाम कर ली. फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार जाने से रोकना संभव हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए. जवाब में विराट और सूर्यकुमार की धमाकेदार पारियों ने भारतीय टीम को जीत दिला दी.
भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. इस पूरी सीरीज में भारत के लिए अक्षर पटेल सबसे लाजवाब रहे. उन्होंने आखिरी मुकाबले में दमदार खेल से पहले शुरुआती दो मुकाबलों में भी अच्छी गेंदबाजी की. पहले मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस तरह पूरी सीरीज में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 63 रन खर्च कर 8 विकेट चटकाए. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी चुना गया.
अपने लाजवाब खेल पर क्या बोले अक्षर?
'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' अवॉर्ड जीतने पर अक्षर ने कहा, 'जब आप अच्छा करते हैं और टीम जीतती है तो बहुत अच्छा महसूस होता है. सबसे अच्छा तब लगता है जब आप पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और अपनी रणनीतियों को अमल में लाने में कामयाब रहते हैं. मैंने लाइन-लेंथ का ध्यान रखा, खुद को मजबूत बनाए रखा. बल्लेबाज अगर बड़ा शॉट भी लगा रहे थे तो मैंने खुद को हताश नहीं होने दिया. मैंने कोशिश की और योजनाओं पर अमल करने में कामयाबी हासिल की.'
यह भी पढ़ें...