Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर 4 से पहले भारत को झटका लगा है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ साझेदारी निभाकर भारत को जीत दिलाई थी. जडेजा चोट की वजह से आने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगे.


भारतीय टीम 4 सितंबर को सुपर 4 का अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले जडेजा का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जडेजा की जगह अक्षर को टीम में मौका मिला है. जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जडेजा फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.


भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए थे. जडेजा और पांड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. इस वजह से टीम इंडिया को आसानी से जीत मिली. लेकिन अब जडेजा की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. 


अक्षर भारत के अच्छे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. वे अच्छी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी माहिर हैं.






यह भी पढ़ें :  Video: जब भारतीय फैन ने शाहीन अफरीदी से कहा- 'आप नहीं खेले अच्छा लगा', पाक गेंदबाज ने दिया मज़ेदार जवाब


Ishant Sharma Birthday: इशांत के बर्थडे पर युवराज सिंह ने शेयर किया डांस वीडियो, देखें कैसे खास अंदाज में दी बधाई