Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के लिए प्लेयर अक्षर पटेल के लिए साल 2023 बुरे सपने की तरह था. वे कार एक्सिडेंट की वजह से अभी तक क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. ऋषभ का एक्सिडेंट बहुत ही भयानक तरीके से हुआ था. पंत के साथ खिलाड़ी अक्षर पटेल ने एक्सिडेंट को लेकर कुछ नई बातें शेयर की हैं. अक्षर ने बताया कि उनके पास बहुत सारे लोगों ने फोन किया था और सभी ऋषभ को लेकर सवाल कर रहे थे.
दरअसल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अक्षर ने ऋषभ के एक्सिडेंट को लेकर बात की है. अक्षर ने कहा, ''सुबह 7 या 8 बजे रिंग बजी. प्रतिमा दी का फोन आया. प्रतिमा दी ने मुझसे पूछा कि तुम्हारी ऋषभ से आखिरी बार कब बात हुई थी? मैंने कहा कि कल होने वाली थी. लेकिन मैंने सोचा बाद में करूंगा. उन्होंने कहा कि उसकी (ऋषभ पंत) मम्मी का फोन नंबर हो तो शेयर करो. उसका एक्सिडेंट हो गया है''
अक्षर ने बताया कि उन्हें लगा कि ऋषभ पंत नहीं बचेंगे. ऋषभ का एक्सिडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. उनके पैर में बहुत ही गंभीर चोट आई थी. अक्षर ने बताया कि जब उन्हें पता चला की पंत सुरक्षित हैं तब उन्होंने कहा कि वह फाइटर है. ठीक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एक्सिडेंट के बाद बहुत लोगों ने पंत को लेकर फोन किया. ऋषभ काफी दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनसे मिलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई अधिकारी गए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत का लगातार ध्यान रख रही थी.
बता दें कि पंत ने बहुत ही कम टाइम में टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली थी. उन्होंने अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 2271 रन बनाए हैं. पंत टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 30 वनडे मैचों में 865 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. पंत टी20 में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 3 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Happy New Year's Eve: धोनी और साक्षी के साथ दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, दुबई में होगी न्यू ईयर पार्टी