IND Vs AUS: अक्षर ने जडेजा से पूछा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही, तो मिला चौंकाने वाला जवाब
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल को गेंदबाजी करने का चांस कम मिला है. हालांकि उन्होंने बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया है.
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 0-2 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत के उम्दा प्रदर्शन में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सबसे बड़ा योगदान दिया है. हालांकि टीम में मौजूद तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से पूछा है कि उन्हें तो गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिल है. इस बात पर अक्षर को जडेजा ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया है.
पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट जडेजा और अश्विन ने ही हासिल किए हैं. वहीं अक्षर को सीरीज में अब तक सिर्फ 26 ओवर डालने का मौका मिला है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में तो अक्षर को एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं मिली. अक्षर ने जडेजा से पूछा, ''मुझे तो गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिल रहा है.''
जडेजा ने इसका जवाब देते हुए अक्षर से ही एक सवाल पूछ लिया. जडेजा ने कहा, ''यह सही है कि तुम्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला. पर मेरा भी तुमसे एक सवाल है कि तुम जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उसे देखकर लगता ही नहीं कि तुम आउट होने वाले हो. ऐसा लगता है जैसे तुम अलग ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हो. तुम्हारे सामने तो सभी गेंदबाज सामान्य लग रहे हैं.''
जडेजा को मिला खास मुकाम
जडेजा की यह बात काफी हद तक सही भी है. अक्षर पटेल ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए हैं. अक्षर ने पहले टेस्ट में जडेजा के साथ 88 रन की साझेदारी की थी, जबकि दूसरी टेस्ट में वो अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे. इस सीरीज के दौरान ही अक्षर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया है.
अक्षर ने अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए बताया, ''जब मैं जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर रहा तो मुझे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रणनीति समझ आ गई थी. मेरा अपनी बल्लेबाजी में विश्वास बढ़ गया. मैं सिर्फ बुरी गेंदों को निशाना बनाया और अच्छी गेंद पर डिफेंस किया.''
वहीं जडेजा इस सीरीज में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा भारत के तीसरे ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 250 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले ये मुकाम कपिल देव और आर अश्विन ही हासिल कर पाए हैं.