India Vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया 312 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. भारत की जीत के हीरो अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे जिन्होंने 35 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली. अक्षर पटेल ने मैच के बाद अपने पारी को खुद के लिए बेहद खास बताया.


अक्षर पटेल को शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. अक्षर पटेल ने कहा, ''यह पारी मेरे लिए बेहद ही स्पेशल है. यह पारी एक मुश्किल वक्त पर आई और इसकी वजह से टीम को सीरीज जीतने में मदद मिली. हम ऐसा आईपीएल में भी कर चुके हैं.''


अक्षर पटेल ने अपनी कामयाबी का राज भी खोला है. उन्होंने कहा, ''हमें शांत रहने की जरूरत थी और रनों की रफ्तार को बनाए रखना था. मैं 5 साल बाद वनडे मैच खेल रहा हूं. मैं टीम के लिए आगे भी इसी तरह की परफॉर्मेंस करना चाहता हूं.''


धवन ने भी दिया जीत का श्रेय


बता दें कि टीम इंडिया ने 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 79 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप हुई और भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बनी. अक्षर पटेल ने 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 35 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर अधूरे काम को पूरा किया और इंडिया को सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त दिला दी.


टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी जीत का श्रेय संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को दिया. शिखर धवन ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने जीत की उम्मीद को नहीं छोड़ा और इसलिए हम बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहे. 


Shikhar Dhawan ने खोला टीम इंडिया की जीत का राज, बताया कैसे मुश्किल चुनौती से पाई पार