टीम इंडिया के शॉर्टर फॉर्मेट के गेंदबाज़ अक्षर पटेल इन दिनों काउंटी क्रिकेट में अपने खेल को और अधिक निखारने में लगे हैं. इस बीच वर्विकशर और डरहम के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट चटकाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.


इस मुकाबले में वर्विकशर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 310 रन बनाए. इस दौरान पहली पारी में अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए. इस स्कोर के जवाब में डरहम ने 292 रन बनाए. लेकिन दूसरा पारी में खेलने आई वर्विकशर के लिए ये दिन आसान नहीं रहने वाला था. अक्षर पटेल की घूमती हुई गेंदों के आगे पूरी वर्विकशर की टीम महज़ 199 रनों पर ढेर हो गई.


अक्षट पटेल ने अपने लाजवाब स्पेल में 7 बल्लेबाज़ों को आउट किया. उन्होंने 27.4 ओवर गेंदबाज़ी की और 54 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए.


दूसरी पारी में अक्षर ने रियान साइडबॉटन का विकेट तो कुछ इस अंदाज़ में लिया कि सभी देखते रह गए. दरअसल रियान ने अक्षर की गेंद पर लेग साइड पर शॉट खेला. लेकिन गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हेल्मेट पर टकराई और हवा में उछलती हुई अक्षर के हाथ में आ गिरी.


इस विकेट का वीडियो इतना मज़ेदार था कि खुद काउंटी चैम्पयिनशिप ने इसे अपने पेज पर शेयर किया. जबकि इंग्लैंड क्रिकेट ने भी इसे रीट्वीट किया. 


देखें वीडियो:






अपने इस प्रदर्शन के अलावा अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 22 रन भी बनाए. हालांकि उनकी टीम फिर भी इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रही और ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.


आपको बता दें कि अक्षर पटेल मौजूदा समय में वनडे टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर्स में से एक हैं. उन्हें कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के साथ 15 सितम्बर से शुरु होने वाले एशिया कप की टीम में भी चुना गया है.