Ayush Badoni Century In DPL: आपने अकसर यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को ताबड़तोड़ छक्के-चौके जड़ते देखा होगा. इस बल्लेबाज के नाम टी20 फॉर्मेट के तकरीबन सारे बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. क्रिस गेल को टी20 फॉर्मेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने 175 रन बना डाले थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. बहरहाल, आज दिल्ली प्रीमियर लीग में भारत के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने क्रिस गेल की याद दिला दी. इस बल्लेबाज ने छक्के और चौकों की बारिश कर दी.


55 गेंद 19 छक्के और 8 चौके...


आयुष बडोनी ने महज 55 गेंदों पर 165 रन बना डाले. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 19 छक्के और 8 चौके लगाए. सोशल मीडिया पर आयुष बडोनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, क्रिकेट फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई बल्लेबाज ऐसी तूफानी पारी खेल सकता है, लेकिन आयुष बडोनी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.






आईपीएल ऑक्शन में आयुष बडोनी की होगी बल्ले-बल्ले!


दरअसल, आज दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में आयुष बडोनी ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस युवा बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद 16 गेंदों पर 65 रन बना डाले. इस तरह आयुष बडोनी ने 55 गेंदों पर 165 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में आयुष बडोनी पर पैसों की बारिश हो सकती है. आईपीएल टीमें आयुष बडोनी को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट राजनीति में कब करेंगी एंट्री? किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर दिए बड़े संकेत!