Watch: आयुष बदोनी का कैच देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, फील्ड पर बन गए 'सुपरमैन'; वीडियो वायरल
Ayush Badoni: इंडिया-ए के आयुष बदोनी ने मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद शानदार कैच लपका. बदोनी का कैच वाकई देखने लायक था.
Ayush Badoni Stunning Catch: इन दिनों मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही इंडिया-ए ने ग्रुप चरण के लगातार दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंडिया-ए ने टूर्नामेंट का दूसरा मैच यूएई के खिलाफ खेला. इस मैच भारत के आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने एक ऐसा कैच लपका, जिसके देखने के बाद आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
बदोनी के कैच का वीडियो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. उन्होंने जवादुल्लाह का कैच लपका, जो वाकई देखने लायक था. बदोनी के इस कैच को देखने के बाद उन्हें 'सुपरमैन' कहना गलत नहीं होगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि यूएई के बल्लेबाज जवादुल्लाह 15वां ओवर फेंक रहे रमनदीप सिंह की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलते हैं. गेंद छक्के के लिए बाउंड्री तरफ जा ही रही होती है कि अचानक आयुष बदोनी का एंट्री होती है, जो लंबी डाइव लगाकर बदोनी कैच लपक लेते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "फ्लाइट मोड खुल गया." यहां देखें बदोनी के कैच का वीडियो...
𝐅𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐦𝐨𝐝𝐞 🔛
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
A super catch by Ayush Badoni! 👐@BCCI#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/imOQae1Xu6
टीम इंडिया ने एक तरफा जीता मैच
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया-ए ने एकतरफा जीत हासिल की. मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी यूएई को भारतीय गेंदबाजों ने 16.5 ओवर में 107 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
टीम के लिए राहुल चोपड़ा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान इंडिया-ए के लिए रासिख सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.
फिर 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने 10.5 ओवर में 111/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इंडिया-ए के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 रनों का रहा.
ये भी पढे़ं...
'मुझे गलत तरह से छुआ', ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा