Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान कप्तानों में की जाती है. अब उनके जीवन पर बायोपिक बनने की चर्चा पिछले काफी लंबे समय से चल रही है. इसको लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का नाम पहले सामने आ रहा था कि वह सौरव गांगुली की फिल्म में मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं. हालांकि अब सामने आ रही खबरों के अनुसार रणबीर कपूर इस भूमिका में शायद नहीं दिख सकते हैं.


दरअसल न्यूज 18 की खबर के अनुसार रणबीर कपूर की जगह पर अभिनेता आयुष्मान खुराना को इस भूमिका के लिए मेकर्स ने लगभग फाइनल कर लिया है. इस बायोपिक के निर्देशन को लेकर भी लगभग सबकुछ तय हो चुका ह, जिसमें निर्देशन का काम सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत संभालने वाली हैं.


सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर पिछले काफी समय से इस फिल्म के निर्माता आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रहे थे. अब खबरों के अनुसार इस बातचीत में लगभग सबकुछ तय हो चुका है. अब सिर्फ इस फिल्म के एग्रीमेंट पर साइन करना ही बाकी है. मेकर्स के अनुसार आयुष्मान खुराना इस किरदार को निभाने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.


आयुष्मान खुराना भी बाएं हाथ से करते बल्लेबाजी


बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म को लेकर अपनी सहमति लगभग दे दी है. बता दें कि आयुष्मान खुराना भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इस फिल्म के सभी चीजें फाइनल होने के बाद मेकर्स शूटिंग शुरू करने से पहले सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके बाद ही सभी चीजों को लेकर आधिकारिक एलान किया जा सकता है.


सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के तौर पर भी भूमिका अदा की है. वहीं अभी वह आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका को अदा कर रहे हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL Final 2023: 'सोचता रहा क्या अलग कर सकता था', मोहित शर्मा ने हार के बाद बयां किया अपना दर्द