Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के किरदार में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना? दादा की 'बायोपिक' को लेकर आई अहम जानकारी
Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली का किरदार निभा सकते हैं. दादा की बायोपिक को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं.
Sourav Ganguly's Biopic Ayushmann Khurrana: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का किरदार निभाते नज़र आएंगे. दादा की बायोपिक लंबे वक़्त से चर्चाओं में बनी हुई है. क्रिकेटर्स पर बनने वाली फिल्मों को खूब देखा जाता है.
Peeping Moon की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली पर बनने वाली फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया गया है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आयुष्मान भी गांगुली की तरह लेफ्ट हैंडर बैटर हैं, जिसके चलते वो इस रोल के लिए फिट बैठ रहे हैं. सूत्र ने आगे इस बात की भी जानकारी दी कि फिल्म को जल्द ही आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया जाएगा.
हालांकि आयुष्मान पिछले साल से ही फिल्म को लेकर चर्चाओं में थे और वो फिल्म के प्रोड्यूसर की पहली पसंद थे. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आयुष्मान जल्द ही फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे. हालांकि उन्हें फिल्म की शूट से पहले कई महीनों की कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग से गुज़रना होगा.
ऐसा रहा गांगुली का करियर
वहीं गांगुली के करियर की बात करें तो वो भारत के लिए बैटर के अलावा अच्छे कप्तान भी रहे. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. पूर्व खिलाड़ी ने भारत के लिए 1992 से 2008 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मुकाबले खेले.
टेस्ट की 188 पारियों में गांगुली ने 42.17 की औसत से 7212 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 239 रनों का रहा है. इसके अलावा टेस्ट में बॉलिंग करते हुए गांगुली ने 52.53 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए.
वहीं वनडे की 300 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए दादा ने 38.49 की औसत से 100 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...