Azam Khan On His Fitness: पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान हमेशा से ही अपने वजन के चलते सुर्खियों में रहे हैं. बीते शुक्रवार को आज़म ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 42 गेंदों में 230.95 के स्ट्राइक रेट से 97 रनों की आक्राम पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे. उन्हें इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया.
आज़म अपनी ताबड़तोड़ पारियों से लगातार पाकिस्तान टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. लेकिन उनका वजन हमेशा से टीम में सिलेक्शन के लिए रुकावट बनता आ रहा है. आज़म ने पाकिस्तान के लिए 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम के लिए सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. अब उनकी शानदार पारी के बाद से उन्हें पाकिस्तान टीम में वापस लेने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. इसी बीच, आज़म से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.
फिटनेस पर दिया ऐसा जवाब
पत्रकार ने आज़म से उनकी फिटनेस पर सवाल किया कि नेशनल टीम ने कहा था कि आपकी फिटनेस ऐसी नहीं है कि आप टीम में जगह पा सकें. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “देखिए, वजन और फिटनेस मेरी शुरू से ही ऐसी रही है. माशाअल्लाह शुरू से ही मेरी फिटनेस ऐसी ही रही है. कोशिश यही होती है कि परफॉर्मेंस दी जाए. मैं अपनी परफॉर्मेंस को ज़्यादा रेट करता हूं. बाहर की निगेटिविटी पर मैं ज़्यादा ध्यान नहीं देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जहां तक सिलेक्शन की बात है तो वो उनकी अपनी राय है. अगर वो नहीं सिलेक्ट करना चहाते हैं. बाकी परफॉर्मेंस आप लोगों के सामने है और परफॉर्मेंस का कोई मसला है तो मुझे बता दीजिएगा.”
अब तक पीएसएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
आज़म ने अब तक पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.33 की औसत और 184.84 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं. आज़म अब तक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: बाबर आज़म ने पत्रकार को दिया ऐसा जवाब, फैंस को याद आ गए रोहित शर्मा, देखें फनी वीडियो