India Participation ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है, जिसमें दुनिया की टॉप-8 टीम भाग लेंगी. मगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने सरहद पार जाएगी या नहीं, यह फिलहाल क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में कोई मैच एशिया कप 2008 में खेला था. खैर अब पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान ने चैंपियंस ट्रॉफी का हवाला देकर भारत को धमकी दी है.


बताते चलें कि मोईन खान, मौजूदा पाक क्रिकेटर आजम खान के पिता हैं. आजम, जो समय-समय पर अपने अधिक वजन और मोटापे के चलते ट्रोल होते रहते हैं. मोईन खान ने भारतीय टीम को धमकी देते हुए कहा, "भारत को ICC के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए. यदि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान को भी भविष्य में भारत में होने वाले किसी इवेंट में भाग नहीं लेना चाहिए."


सचिन तेंदुलकर पर भी साधा निशाना


मोईन खान ने सचिन तेंदुलकर पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि उनके जैसे महान खिलाड़ियों को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को समझाना चाहिए. मोईन खान ने कहा, "सचिन तेंदुलकर जैसे लोगों को अपने देश के बोर्ड को समझाना चाहिए कि वो क्रिकेट को राजनीति से दूर रखे. क्रिकेट के खेल में राजनीतिक मुद्दों के कारण कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. इस खेल और इसके फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मैचों का खूब लुत्फ उठाने का मौका मिलना चाहिए."


याद दिला दें कि ICC के कुछ अधिकारी जल्द पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि आईसीसी के अधिकारी यहां सिर्फ इसलिए आ रहे हैं क्योंकि भारत ने अब तक पाकिस्तान आने के विषय पर कोई बयान जारी नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बांग्लादेश के उड़ा न दे होश! अश्विन साबित हो सकते हैं गेम चेंजर