T10 League 2022: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आज़म खान (Azam Khan) अपनी ताबड़तोड़ पारियों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. आज़म खान अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों आज़म खान टी10 लीग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस लीग में एक बार फिर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेले गए एक मैच में आज़म का कहर देखने को मिला.
223 से ज़्यादा के स्ट्राइक से की बल्लेबाज़ी
इस मैच में आज़म खान की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 12 रनों से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए. इसमें आज़म खान 21 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.81 का रहा. आज़म खान ने एक बार फिर ताबड़ोतोड़ पारी खेल वो एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे.
टी10 लीग में आज़म खान अब तक चार मैचों में 39.33 के औसत और 176.12 के स्ट्राइक रेट कुल 118 रन बना चुके हैं. लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वो नंबर सात पर मौजूद है. वहीं, वेस्टइंडीड़ के निकोलस पूरन 198 रनों के साथ नंबर पर बने हुए हैं.
खेल चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट
गौरतलब है कि आज़म खान पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें दो पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 6 रन बनाए थे. उन्होंने अपना डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ 16 जुलाई, 2021 को खेला था. वहीं, अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 28 जुलाई, 2021 को खेला था.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: क्राइस्टचर्च में भारत पहली बार खेलेगा वनडे, हेगले ओवल में तगड़ा है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड