Shot Of The Tournament, PSL 2023 इन दिनों खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे बल्लेबाज़ आज़म खान अपनी ताबड़तोड़ पारियों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. बीती 24 फरवरी को उन्होंने क्वेटा ग्लैएडिटेर्स के खिलाफ खेले गए मैच में आक्रामक रूप दिखाया. आज़म खाने ने 42 गेंदों में 230.95 के स्ट्राइक रेट से 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. इसी में उन्होंने एक अद्भुत छक्का लगाकर सभी दिल जीत लिया.
आज़म खान ने लगाया ‘शॉट ऑफ द टूर्नामेंट’
आज़म खान ने पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर यह शॉट लगाया. पारी का यह ओवर क्वेटा के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन करवा रहे थे. हसनैन की इस गेदं की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे की थी और जिस तरह से आज़म ने यह शॉट खेला, उसे देखकर कहीं से भी महसूस नहीं हुआ कि इस गेंद में इतनी गति थी.
उन्होंने ऑफ स्टंप की ओर आकर, घुटना तोड़कर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में शॉट लगाया. यह गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई. उनके इस शॉट की दूरी 102 मीटर की थी. इस शॉट को आप पीएसएल 2023 का ‘शॉट ऑफ द टूर्नामेंट’ कहे सकते हैं.
मैच जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड
इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 63 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आज़म खान ने सबसे बड़ी 97 रनों की पारी खेली. रनों की पाछी करने उतरी क्वेटा ग्लैएडिटेर्स 19.1 ओवर में 157 रनों पर ही ऑलाउट हो गई. क्वेटा की ओर से मोहम्मद हफीज़ ने 26 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकी.
ये भी पढे़ं...
Watch: बाबर आज़म ने पत्रकार को दिया ऐसा जवाब, फैंस को याद आ गए रोहित शर्मा, देखें फनी वीडियो