Watch: आजम खान की हुई किरकिरी, अपील करके अपनी टीम का करवा दिया बड़ा नुकसान; मजेदार वीडियो वायरल
Azam Khan: इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे आजम खान ने गलत अपील करके टीम का बड़ा नुकसान करवा दिया. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.

Azam Khan Wrong Appeal: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 (ITL 2025) में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आजम खान टूर्नामेंट में डेजर्ट वाइपर के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला डेजर्ट वाइपर और गल्फ जायंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में एक ऐसा पल आया, जहां आजम खान की वजह से डेजर्ट वाइपर की टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
हुआ दरअसल कुछ यूं, मुकाबले की पहली पारी के 12वें ओवर के दौरान आजम खान ने काफी खराब अपील की, जिसके बाद टीम की तरफ से रिव्यू लिया गया जो पूरी तरह से बर्बाद हो गया. 12वां ओवर फेंक रहे वानिंदु हसरंगा ने पहली गेंद टिम डेविड को फेंकी, जिस पर उन्होंने कट शॉट खेला. इसके बाद कीपिंग पर मौजूद आजम खान ने अपील की. इस अपील के बाद टीम की तरफ से एलबीडबल्यू के लिए रिव्यू लिया गया.
जब रिव्यू के लिए स्लोमोशन में देखा गया, तो पता चला कि गेंद तो बल्ले से लगकर गई. गेंद और का पैड या बल्लेबाज के किसी भी हिस्से में कोई संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद टीम की तरफ से लिया गया रिव्यू पूरी तरह से बर्बाद हो गया. यहां देखें पूरा वीडियो...
What was that all about?! 🤔#DVvGG #DPWorldILT20 #RaceToThePlayoffs #AllInForCricket @DPWorldUAE @DP_World @ilt20onzee pic.twitter.com/l88tExVhrw
— International League T20 (@ILT20Official) January 29, 2025
आजम खान की टीम ने जीता मैच
मुकाबले में डेटर्ज वाइपर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी गल्फ जायंट्स ने 20 ओवर में 129/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए टॉम कर्रन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 19 ओवर में 130/5 रन बनाकर 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए मैक्स होल्डन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70* रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
