पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. अजहर अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं.


33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया है ताकि अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा सकें और उन्हें लगा कि ऐसा करने के लिये यह सही समय है.


टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान के लिए आखिरी बेहतरीन वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी रहा था जहां उन्होंने भारत के खिलाफ फाइनल में 59 रनों की पारी खेली थी. भारत के खिलाफ ही उन्होंने लीग मैच में 50 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन बनाए थे. उनकी कप्तानी के दौरान पाकिस्तान का हाल बेहाल था और टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई थी.


उन्होंने लाहौर में पत्रकारों को कहा, ‘‘अपना फैसला सुनाने से पहले मैंने मुख्य चयनकर्ता, कप्तान और पीसीबी के चेयरमैन से बात की थी. मैंने काफी सोच-विचार कर यह फैसला किया है.’’


अजहर ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 53 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उनका औसत 36.90 और स्ट्राइक रेट 74.45 का रहा है.


टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. जिसमें उन्होंने एक तिहरा और एक दोहरा शतक बनाया है.