ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी मजाकिया तरीके से रन आउट होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने उस घटना पर अपना पक्ष रखा है. अजहर ने अपने रनआउट होने पर कहा है कि अब मेरे बच्चे भी इस तरह से रनआउट पर मेरी खिचाई करेंगे.


अजहर ने इस हास्‍यास्‍पद रनआउट के बाद कहा, 'मुझे उम्‍मीद है मेरा बेटा भी मेरी खिंचाई करने से पीछे नहीं रहेगा. वह निश्चित रूप से मजाकिया लहजे में इस बारे में लंबे समय तक मुझसे बात करेगा.'





मैच के तीसरे दिन के स्टंप्स के बाद अजहर ने कहा कि इस तरह से रनआउट होने में पूरी तरह से मेरी गलती थी. मेरे दिमाग में यह बिल्कुल नहीं रहा कि गेंद बाउंड्री से पहले ही रुक जाएगा. मैं असद शफीक जब तक कुछ समझ पाते तब तक टिम पेन गल्लियां बिखेर चुके थे.


ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को लेकर अजहर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किसी भी तरह के खेल भावना का उल्लंघन नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह से सतर्क थे और उन्हें इसका फायदा मिला.'


अजहर ने कहा, 'मैं जब आउट होकर ड्रेसिंग रूम में गया तो साथी खिलाड़ी भी मेरे रनआउट को लेकर मजाक बना रहे थे. बहरहाल, मैं कोई बहाना नहीं बना सकता था.


आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पारी के 53वें ओवर में पाकिस्तानी टीम 160/3 रन बनाकर खेल रही थी. अज़हर अली शानदार अर्द्धशतक बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. जबकि उनके साथ असद शफीक क्रीज़ पर जमे हुए थे.


इस ओवर में अज़हर ने गली एरिया मे एक ड्राइव खेला. गेंद तेज़ रफ्तार से बाउंड्री की ओर बढ़ी वहां कोई भी फील्डर नहीं था और बल्लेबाज़ों के साथ-साथ सभी को लगने लगा कि ये गेंद सीमारेखा के पार चार रनों के लिए जाएगी. लेकिन यहीं पर अजहर अली से चूक हो गई.


उन्होंने नहीं देखा कि गेंद सीमा पार जा रही है या फिर मैदान के अंदर ही रुक गई है. दोनों बल्लेबाज़ शॉट के बाद पिच के बीचों बीच खड़े हो गए. गेंद अपने ही बाउंड्री से कुछ मीटर पहले ही रुक गई. जहां से मिचेल स्टार्क ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर के पास फेंक दिया. विकेटकीपर ने भी सूझबूझ दिखाई और तुरंत बेल्स उड़ा दिए.