भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के डेब्यू करने के बाद से ही उनकी तुलना महान कपिल देव से की जाती रही है. उनका खेल देखने के बाद कई बड़े दिग्गजों ने कहा कि पांड्या कपिल की जगह ले सकते हैं लेकिन टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि क्रिकेट जगत में कोई दूसरा कपिल देव हो ही नहीं सकता है.



पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में कठिन पिच पर 93 रन बनाए थे जिसके बाद से उनके और कपिल के बीच तुलना बढ गई है. पूर्व कप्तान ने इस तुलना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया और कहा है कि 'दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता'.

उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता. दूसरा कपिल देव लाना बेहद मुश्किल है क्योंकि जो मेहनत उन्होंने उस दौरान की है वो अतुलनीय है. वह एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे. कई लोग अब ऐसा नहीं कर सकते."

अजहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली 63 रनों की जीत की तारीफ की. हालांकि इस सीरीज में भारत को 1-2 से मात दी थी. अजहर हालांकि कोहली के दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को न उतारने के फैसले से नाखुश दिखे.

अजहर ने कहा, "वह दोनों खिलाड़ी खेलने चाहिए थे, लेकिन एक कप्तान दूसरी तरह से सोचता है और टीम दूसरी तरह से. बाहर से सभी को लग रहा था कि इन दोनों को टीम में होना चाहिए था."

देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने कहा, "यह अच्छी बात है कि हम आखिरी मैच जीतने में सफल रहे. हम उस विकेट पर नंबर-1 टीम की तरह खेले. हमने अपना सम्मान बचाया. भारत ने गेंदबाजी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी."

अजहर ने साथ ही कहा कि तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने उसे मैच जिताया.

उन्होंने कहा, "गेंदबाजों ने हमारे लिए आखिरी टेस्ट मैच जीता. उन्होंने हकीकत में साउथ अफ्रीका को दबाव में रखा. हम थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे कि हम सीरीज नहीं जीत सके."

अजहर ने कप्तान के तौर पर कोहली का बचाव किया. उन्होंने कहा, "उन्होंने अच्छा काम किया. उनका रिकॉर्ड अच्छा है."