अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा, ''जिन्होंने मेरे खिलाफ एफाआईआर दर्ज करवाई है, वो सिर्फ चर्चा में आना चाहते हैं. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैं.'' हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इस मामले में अपने वकील से बात कर रहे हैं और उसके बाद ही वह कोई एक्शन लेंगे.
बुधवार को अजहरुद्दीन और दो अन्य लोगों के खिलाफ एक ट्रेवल एजेंट से 21 लाख की धोखाधड़ी के सिलसिले में एफआईआर दर्ज हुई थी. शिकायत के अनुसार अजहरुद्दीन के पीए ने 9 नवंबर और 12 नवंबर को इंटरनेशनल एयरलाइन्स की टिकट बुक करवाई थी और बाद में पैसे देने का वादा किया था. लेकिन अब तक पेमेंट नहीं मिलने की वजह से ट्रेवल एजेंट ने शिकायत दर्ज करवाई.