(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Babar Azam Birthday: छोटे करियर में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं बाबर आजम, चौंकाने वाली हैं नंबर-1 बल्लेबाज की उपलब्धियां
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म बहुत कम समय में ही काफी नाम कमा चुके हैं. आज वह अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं, आइए हम आपको उनके कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
Happy Birthday Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. शनिवार, 14 अक्टूबर को बाबर आज़म की नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम को भारत से एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन फिर भी उनका वर्ल्ड कप कैंपन अभी खत्म नहीं हुआ है. प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम अभी भी 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर चौथे स्थान पर मौजूद है. हालांकि, आज पाकिस्तान टीम के कप्तान अपना जन्मदिन मना रहा हैं.
बाबर आज़म का जन्म 15 अक्टूबर, 1994 को हुआ था. वह इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान है. उन्होंने बहुत कम समय में वर्ल्ड क्रिकेट में काफी नाम कमा लिया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का डेब्यू का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 31 मई, 2015 को हुआ था. आइए हम आपको पाकिस्तान के इस महान बल्लेबाज के कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
बाबर आज़म के आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आज़म का डेब्यू 31 मई, 2015 को जिम्बॉब्वे के खिलाफ लाहौर में खेले गए एक वनडे मैच में हुआ था. उनका टी20 डेब्यू 7 सितंबर, 2016 और टेस्ट डेब्यू अक्टूबर 2016 में हुआ था.पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आज़म ने अपने टी20 करियर में खेले गए 104 मैचों में 128.40 की स्ट्राइक रेट और 41.48 की औसत से 3485 रन बनाए हैं. बाबर ने अपने टी20 करियर में अभी तक 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 122 रनों का है.
वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 111 मैचों में 57.02 की औसत और 88.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 5474 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 158 रनों का रहा है. वनडे फॉर्मेट में बाबर के नाम 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट फॉर्मेट के 49 मैचों की 88 पारियों में हार्दिक ने 47.74 की औसत से कुल 3772 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं, और उनका बेस्ट स्कोर 196 रनों का रहा है. बाबर आज़म इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें: 'बाबर और रिजवान डरे हुए लग रहे थे...', हार्दिक पांड्या ने टीम प्लान का खुलासा