Babar Azam In T20 Format: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में बाबर आजम शानदार पारी खेली. बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह बाबर आजम ने अपने टी20 करियर में 34वीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में 3 शतक जड़ चुके हैं. वहीं, बाबर आजम की फिफ्टी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रनों का स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के कगार पर पाकिस्तान...
बाबर आजम के अलावा फखर जमां ने 33 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. जबकि उस्मा मीर ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए. शादाब खान ने आखिरी ओवरों में 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. बताते चलें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. जबकि पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, लेकिन इसके बाद कीवी टीम ने शानदार अंदाज में पलटवार किया. न्यूजीलैंड ने तीसरे और चौथे टी20 में पाकिस्तान को हराया. इस तरह न्यूजीलैंड 2-1 से सीरीज में आगे है.
ऐसा रहा है बाबर आजम का टी20 करियर
बाबर आजम के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी के नाम 114 मैचों में 129.42 की स्ट्राइक रेट और 41.11 की एवरेज से 2823 रन दर्ज है. इस फॉर्मेट में बाबर आजम ने 34 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है, साथ ही 4 शतक बना चुके हैं. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम का फॉर्म में आना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के मैदान पर आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-