Babar Azam On IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी बात रखी है. बाबर आजम ने कहा कि हमारी टीम पाकिस्तान के अलावा श्रीलंकाई सरजमीं पर लगातार मुकाबले खेल रही है. हमारे खिलाड़ी श्रीलंकाई हालात से बेहतर वाकिफ हैं. इस तरह भारत के खिलाफ हमारी टीम का फायदा मिलेगा. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हम पिछले तकरीबन 2 महीने से श्रीलंकाई सरजमीं पर क्रिकेट खेल रहे हैं.


क्यों बाबर आजम पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी मानते हैं?


बाबर आजम ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेले. इसके अलावा हमारे खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग में खेला. इस तरह कहा जा सकता है कि हम हालात को बेहतर समझते हैं. इसके अलावा बाबर आजम ने अपनी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर बात रखी. बाबर आजम ने कहा कि नई गेंद के साथ हमने हमेशा अच्छी शुरूआत की है. इसके अलावा हमारे गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है.


'हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. लेकिन...'


पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि सही टीम कॉम्बिनेशन बेहद अहम जरूरी है. हालांकि, बाबर आजम का मानना है कि मिडिल ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. लेकिन आप देखेंगे कि हम आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. खासकर, हमारी टीम के तेज गेंदबाज आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. हमारी टीम का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा रहा है. अगर कोई खिलाड़ी फेल हो रहा है, तो बाकी खिलाड़ी उसकी भरपाई कर रहा है. यह हमारे लिए अच्छी बात है.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान रिजर्व डे पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- BCB और SLC अपनी वास्तविक मंशा बताएं


SL vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, इस दिग्गज को नहीं मिली टीम में जगह, ऐसी है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन