PAK Vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अप्रैल से लिमिटिड ओवर सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए रेगुलर कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार शाहीन शाह अफरीदी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग के जरिए ही शाहीन अफरीदी ने मैदान पर वापसी कर ली थी.
बाबर आजम की वापसी के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि फिलहाल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का उनकी कप्तानी पर भरोसा कायम है. दरअसल, पिछले साल बाबर आजम खराब कप्तानी के चलते निशाने पर रहे और उन्हें पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर लताड़ा. इन सब के बावजूद बाबर आजम को टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों का साथ मिला.
वहीं बात अगर शाहीन अफरीदी की करें तो पिछले साल उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. शाहीन अफरीदी पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में वापसी की. लेकिन फाइनल मुकाबले में वो एक बार फिर से चोटिल हो गए. हालांकि पीएसएल के जरिए शाहीन अफरीदी ने ना सिर्फ मैदान पर वापसी की बल्कि कप्तानी करते हुए लाहौर को लगातार दूसरी बार विजेता बनाया.
हार से लिया गया सबक
इससे पहल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए बाबर, शाहीन के अलावा फखर, रिजवान और राउफ जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था. पाकिस्तान को इसका नतीजा भी भुगतना पड़ा और उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 1-2 से हार मिली.
इस हार से सबक लेते हुए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में वापस जगह दे दी है. इतना ही नहीं टीम की उपकप्तानी का जिम्मा शादाब खान को दिया गया है.