PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होने जा रही है और 27 अप्रैल तक दोनों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे. अब सीरीज के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लग सकता है. पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच अज़हर महमूद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को आराम दिए जाने की संभावनाओं पर बात की है. शाहीन अफरीदी की फिटनेस लगातार चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन टीम के मुख्य कोच के अनुसार टीम के दोनों मेन खिलाड़ियों को आराम दिया जाना पूरी तरह संभव है.
मीडिया से बात करते हुए अज़हर महमूद ने कहा, "ऐसा हो सकता है. बाबर आजम को आराम दिया जा सकता है, लेकिन यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हम कोई फैसला लेने से पहले सब पहलुओं को ध्यान में रखते हैं. शाहीन अफरीदी पूरी तरह फिट हैं. मैंने ये खबर सुनी है कि अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 मैचों से बाहर बैठ सकते हैं. यह खबर मीडिया ने फैलाई है, हमने इस तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है."
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज के पहले 3 मैच रावलपिंडी और आखिरी 2 मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे. इसके अलावा ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी 'बी' टीम को भेजा है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचनाओं में घिर गई थी. इस मामले पर प्रकाश डालते हुए अज़हर महमूद ने कहा, "जहां तक मैंने देखा है, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भरपूर अनुभव हासिल है. वो उनके बेस्ट खिलाड़ी हैं और टी20 में कोई टीम कमजोर नहीं होती. मैं 'बी' टीम जैसी खबरों को सुन रहा हूं, लेकिन ये न्यूजीलैंड की टीम है जो पाकिस्तान को टक्कर दे रही होगी."
यह भी पढ़ें: