बाबर आजम और शान मसूद ने रचा इतिहास, 205 रनों की साझेदारी कर तोड़ दिया 22 साल पुराना रिकॉर्ड
Babar Azam And Shan Masood: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों की साझेदारी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Babar Azam And Shan Masood Record: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कमाल करते हुए 205 रनों की साझेदारी कर 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुकाबले के तीसरे दिन बाबर और शान मसूद ने यह साझेदारी की.
मसूद दिन खत्म होने के बाद शतक लगाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि बाबर आजम शतक पूरा करने से पहले ही पवेलियन लौट गए. बाबर और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी की. बाबर ने 10 चौकों की मदद से 81 रन स्कोर किए. वहीं शान मसूद ने तीसरा दिन खत्म होने तक 14 चौकों की मदद से 102 रन बना लिए हैं.
बाबर और मसूद ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड
205 रनों की साझेदारी कर बाबर आजम और शान मसूद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले 2003 में फैसलाबाद में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के इमरान फरहात और तौफीक उमर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.
तीन दिन के बाद मुकाबले का हाल
मुकाबले के तीन पूरे होने जाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 213/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए कप्तान शान मसूद और खुर्रम शहजाद क्रीज पर मौजूद हैं. अभी पाकिस्तान मुकाबले में 208 रनों से पीछे है.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान टीम के लिए रिकेल्टन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 29 चौके और 3 छक्कों की मदद से 259 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान टेम्बा बवुमा और वेरिन ने शतकीय पारियां खेलीं. बवुमा ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 व वेरिन ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रन स्कोर किए. इसके बाद पाकिस्तान पहली पारी में 194 रनों पर पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन दिया, जिसके बाद टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी.
ये भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुश्किल में भारत! शमी के बाद बुमराह की चोट ने बढ़ाई टेंशन