Babar Azam Video: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को अक्सर विराट कोहली के साथ जोड़ा जाता है. फैंस को बाबर और कोहली के बीच खेल में कई समानताएं दिखाई देती हैं. हालांकि, बाबर ने हमेशा ही विराट कोहली का सम्मान किया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बाबर आज़म और मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच कोई समानता है? इन दिनों खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के बाद बाबार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के अंदाज़ मे पत्रकार को जवाब दिया. 


बाबर में दिखा रोहित शर्मा का रूप


दरअसल, पेशावर ज़ल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आज़म के अंदर रोहित शर्मा का रूप दिखाई दिया. पेशावर के कप्तान बाबर आज़म से मौजूदा पीएसएल सीज़न में कराची किंग्स के बारे में सवाल किया गया. पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा और कराची किंग्स के बारे में उनकी राय जानना चाही. कराची किंग्स अब तक 5 में से चार मैच गंवा चुकी है. पिछले सीज़न तक बाबर कराची किंग्स के कप्तान थे. 


बाबर ने जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं उनका कोच थोड़ी हूं? आप मुझसे पूछ रहे हैं उनके बारे में. आज के मैच की बात करते हैं.”



2019 में रोहित शर्मा ने दिया था ऐसा जवाब


2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने भी कुछ इसी तरह से एक जर्नलिस्ट को जवाब दिया था. जब उनसे पूछा गया था कि कैसे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सुधार कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, “अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो मैं बताऊंगा, अभी क्या बातऊं”






मैच हार गई थी पेशावर


इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में बाबार आज़म की टीम कराची किंग्स को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था. इसमें टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों में 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. इसके अलावा रासी वेन डुसेन ने भी 29 गेंदों में 42 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट कोहली ने कप्तानी को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया, बोले - 'मुझे असफल कैप्टन माना जाता था'