T20 WC 2022, Babar Azam पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इन दिनों खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनकी शुरुआत काफी खराब रही. भारत के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. अर्शदीप सिंह ने उन्हें पहली गेंद पर चलता किया था. वहीं, पाकिस्तान अपना दूसरा मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में एक बार फिर बाबर का बल्ला खामोश दिखाई दिया. इस मैच में भी वो सिर्फ 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना सके.


टीम के लिए बढ़ रही चिंता


बाबर की खराब फॉर्म पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. बाबर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. उनका जल्दी आउट हो जाना टीम के लिए किसी भी मायने में ठीक नहीं होता है. टीम का कमज़ोर मिडिल ऑर्डर उनके आउट हो जाने के बाद पारी को अच्छी तरह से संभाल नहीं पाता है.


इससे पहले खेले गए एशिया कप 2022 में भी बाबर को खराब फॉर्म से जूझना पड़ा था. उन्होंने एशिया कप के कुल 6 मैचों की 6 पारियों में महज़ 11.33 की औसत से 68 रन बनाए थे, जिसमें 30 उनका हाई स्कोर रहा था. एशिया कप के बाद एक फिर बाबर खराब फॉर्म से गुज़रते हुए दिखाई दे रहे हैं.


कैसा रहा करियर


बाबर आज़म मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. वहीं, 92 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 93 मैचों की 88 पारियों में 43.08 की औसत से 3231 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 120.60 का रहा है.


 


 


ये भी पढ़ें....


Kohli on T20 WC: टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली, औसत देख हो जाएंगे हैरान


2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन है सुर्यकुमार यादव की स्ट्राइक-रेट, जानें कैसे रहे हैं उनके आंकड़े