Babar Azam New Bat Sponsorship Deal Price: बाबर आजम ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की स्पोर्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी 'CA Sports' के साथ डील साइन की थी. इसी कंपनी का बैट इस्तेमाल करते हुए बाबर ने अच्छी फॉर्म भी प्राप्त की है. सूत्रों की मानें तो यह कंपनी पूर्व पाक कप्तान को बहुत मोटी रकम अदा कर रही है. इस डील के तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे और साथ ही प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बोनस भी दिया जाएगा.
एक समय था जब बाबर शतक तो दूर फिफ्टी लगाने के लिए भी संघर्ष कर रहे थे. अब चाहे पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार मिली हो, लेकिन बाबर ने नए बैट से खेलते हुए टेस्ट सीरीज की चार पारियों में 48 से अधिक के औसत से 193 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली थीं. इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 49 से अधिक के औसत से 148 रन बनाए. वनडे सीरीज में भी उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली थीं.
बाबर आजम इससे पहले इंग्लैंड की 'ग्रे निकल्स' कंपनी के बैट से खेलते थे, लेकिन अब पाकिस्तानी कंपनी 'सीए स्पोर्ट्स' उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये अदा कर रही है. इस डील का नतीजा यह निकला है कि बाबर के सिग्नेचर वाले बैट का स्टॉक चंद मिनटों में समाप्त हो गया. सूत्रों अनुसार बाबर को फिफ्टी और शतक लगाने के लिए अलग से बोनस दिया जाएगा. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली और जो रूट के पास भी ऐसी ही डील है. यह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी डील है.
विराट कोहली की बात करें तो उन्हें भारतीय टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी 'एमआरएफ' स्पॉन्सर करती है. यह कंपनी उन्हें सालाना 12.5 करोड़ रुपये की राशि अदा करती है. जी न्यूज के मुताबिक इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को 'न्यू बैलेंस' नाम की कंपनी स्पॉन्सर करती है, जो उन्हें सालाना 1.8 करोड़ रुपये देती है. अब स्पॉन्सरशिप के माध्यम से मोटी कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में बाबर आजम का नाम भी जुड़ गया है.
यह भी पढ़ें: