Babar Azam T20I Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को दुनिया के शानदार बैटर्स में शुमार किया जाता है. इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में बाबर आज़म ने 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर बन गए. अब पाक बल्लेबाज़ सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा से पीछे हैं.
हालांकि पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 46 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन बाबर ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.86 का रहा था. इस पारी के साथ बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में 3542 रन पूरे कर लिए. वहीं न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने टी20 आई में 3531 रन बनाए.
अब बाबर आज़म केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली के पीछे हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. कोहली ने अब तक 4008 रन स्कोर कर लिए हैं. लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 3853 रन बना लिए हैं.
अब तक ऐसा रहा बाबर आज़म का करियर
बाबर आज़म अब तक अपने करियर में 52 टेस्ट, 117 टेस्ट और 105 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 94 पारियों में उन्होंने 45.85 की औसत से 3898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा है.
इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में बाबर ने 56.72 की औसत से 5729 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 158 के हाई स्कोर के साथ उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में बैटिंग करते हुए बाबर ने 41.67 की औसत से 3542 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Dean Elgar Essex: टेस्ट संन्यास के बाद भी खेलते नजर आएंगे डीन एल्गर, जानें किस टीम को किया जॉइन