Babar Azam 3rd T20I Hundred: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म ने शतक जड़ दिया. यह मैच बीते शनिवार (15 अप्रैल) लाहौर में खेला गया था. बाबार आज़म के शतक की मदद से पाकिस्तान ने इस मैच में 38 रनों से जीत अपने नाम की. इस मैच में शतक लगाते ही बाबर आज़म ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में यह बाबार आज़म का तीसरा शतक था. बाबर ने 58 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. 


ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान


बाबार आज़म पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरेनशनल में तीन शतक लगाए हैं. बाबार ने 2021, 2022 और 2023 तीनों साल लगातार टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है. बाबार ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में, दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ कराची में और तीसरा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लाहौर लगाया.


रोहित शर्मा के करीब पहुंचे बाबार आज़म


बता दें कि बाबार आज़म टी20 इंटरनेशनल में तीसरे शतक के साथ मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करीब पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं बाबार ने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. सूर्या भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 3 शतक जड़ चुके हैं. 


ऐसा रहा मैच का हाल


पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से बाबार आज़म ने शतकीय (101*) पारी खेली. इसके अलावा साथी ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतक जड़ा. रिज़वान ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 154 रन ही बना सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


MI vs KKR: सूर्यकुमार यादव से लेकर रिंकू सिंह तक, मुंबई-कोलकाता मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें