सिर्फ 04 रन बनाकर बाबर आजम ने रचा इतिहास, ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ 04 रन बनाकर खुद को विराट कोहली और रोहित शर्मा की खास लिस्ट में शामिल कर लिया.
Babar Azam Record With 04 Runs Innings: बाबर आजम ने सिर्फ 04 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. 26 दिसंबर, गुरुवार से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में बाबर आजम ने महारिकॉर्ड बनाया. इस मैच के जरिए बाबर की पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी हुई. इससे पहले इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें ड्रॉप पर कर दिया गया था.
सिर्फ 04 रन बनाकर बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सिर्फ 04 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इस पारी के साथ बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में 4,000 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था. अब बाबर आजम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 04 रनों की पारी खेलकर बाबर ने टेस्ट करियर में 4,001 टेस्ट रन पूरे किए.
सस्ते में निपटी पाकिस्तान
सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम सिर्फ 211 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कामरान गुलाम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका.
बाबर आजम का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने अंर्राष्ट्रीय करियर में 56 टेस्ट, 123 वनडे और 128 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 101 पारियों में उन्होंने 43.49 की औसत से 4001 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले. इसके अलावा वनडे की 120 पारियों में बाबर ने 56.73 की औसत से 5957 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 121 पारियों में उन्होंने 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...