Babar Azam Test Rankings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से रन निकलना जारी है. टी20 और वनडे के साथ-साथ यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भी एक के बाद एक बड़ी पारियां खेल रहा है. नतीजा यह हुआ है कि टी20 और वनडे में नंबर-1 रैंक वाला यह बल्लबाज अब टेस्ट में भी नंबर-1 बनने के करीब है. ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर टॉप-3 में एंट्री ली है.
बाबर आजम को नई रैंकिंग में 874 पॉइंट्स मिले हैं. यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग स्कोर है. वह अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज मार्नस लाबुशान (885) से 11 पॉइंट्स और नंबर-1 बल्लेबाज जो रूट (923) से 49 पॉइंट्स पीछे हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ (848) हैं और पांचवें पायदान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (801) का नाम है.
बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ गाले में हुए पहले टेस्ट में दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 119 रन और दूसरी पारी में दमदार फिफ्टी जड़ी थी. बाबर आजम की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इस टेस्ट में 343 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी.
टॉप-10 से बाहर हैं विराट
भारत की ओर से टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में ऋषभ पंत के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद हैं. रोहित यहां 9वें पायदान पर हैं. जबकि विराट कोहली 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाज टॉप-5 में शामिल हैं. आर अश्विन (842) दूसरे स्थान पर और जसप्रीत बुमराह (828) चौथे स्थान पर हैं. यहां शाहिन अफरीदी 836 पॉइंट्स के साथ बुमराह से आगे हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (891) और पांचवें पायदान पर कगिसो रबाडा (818) मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें..