Babar Azam Becomes The Fastest To Reach 5000 Runs In ODIs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अब वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर अब वनडे में सबसे कम पारियों में तेजी के साथ 5,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम पर था. अमला ने वनडे फॉर्मेट में अपने 5,000 रन 101 पारियों में पूरे किए थे.


बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में यह कीर्तिमान अपने नाम किया. बाबर ने वनडे में सिर्फ 97 पारियों में यह मुकाम हासिल करते हुए सभी दिग्गजों को अब पीछे छोड़ दिया है. बाबर अब लिस्ट में जहां पहले स्थान पर हैं वहीं हाशिम अमला दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.


वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने वनडे में 114 पारियों में अपने 5,000 रन पूरे किए थे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में 114 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब 115 पारियों के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं.


बाबर सबसे तेज 4000 रन पूरे करने के वाले दूसरे खिलाड़ी


वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम लगातार अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम करते जा रहे हैं. बाबर वनडे में 4,000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. बाबर ने सिर्फ 81 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.


बाबर आजम अभी तक वनडे फॉर्मेट में लगभग 60 के औसत से रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं. वनडे में बाबर के नाम पर 17 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. बाबर वनडे में 89.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: 'किंग कोहली' के बचपन के कोच ने बताया वो पल, जब विराट की वजह से हुए थे इमोशनल, दिलचस्प है किस्सा