Babar Azam Booed By Ahmedabad Crowd: भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए उतरे तो अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. इसके बाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की हूटिंग की.
टॉस के बाद बाबर आजन ने क्या कहा?
वहीं, इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि लाखों लोगों के सामने खेलना शानदार अनुभव है. उन्होंने कहा कि हम इस माहौल को एंजॉय करेंगे. साथ ही हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमारी टीम ने 2 अच्छे मुकाबले जीते. हमारी टीम का आत्मविश्वास शानदार है. हम फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में एंजॉय करेंगे. इसके अलावा हम अपनी फील्डिंग बेहतर करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में काफी प्रैक्टिस किया है.
अच्छी शुरूआत के बाद पवैलियन लौटे पाकिस्तानी ओपनर
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत अच्छी रही. पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम हक ने अच्छा आगाज किया. दोनों खिलाड़ियों ने 8 ओवर में 41 रन जोड़े. अब्दुल्लाह शफीक को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. अब्दुल्लाह शफीक ने 24 गेंदों पर 20 रन बनाए. इमाम उल हक भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. इमाम उल हक ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए. अब भारत के लिए मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-