(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाबर आजम ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बने
कराची टेस्ट की चौथी पारी में बाबर आजम ने 425 गेंद खेलकर 196 रन बनाए. यह किसी टेस्ट कप्तान द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है.
कराची में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच बड़े ही रोचक अंदाज में ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को हार से बचाया. इस साहसिक बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने टीम को लीड किया. अकेले बाबर आजम ने 425 गेंदें खेलकर 196 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया. बाबर ने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट तो ड्रॉ कराया ही, साथ ही वह चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले कप्तान भी बन गए.
बाबर ने माइकल अथर्टन का रिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड के माइकल अथर्टन ने अपनी कप्तानी में 1995 में चौथी पारी में नाबाद 185 रन बनाए थे. बाबर ने 27 साल बाद 196 रन की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा. बाबर की इस साहसिक पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. बाबर आजम पिछले दो साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा पा रहे थे. इस पारी के साथ ही उन्होंने शतक का सूखा भी खत्म कर दिया.
दिलचस्प रहा कराची टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में हुआ था. यहां पिच से गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिली थी. पूरे 5 दिन में केवल 14 विकेट गिर पाए थे. बोरियत से भरा यह टेस्ट ड्रॉ रहा था.
इसके बाद कराची में दूसरे टेस्ट में भी शुरुआती दो दिन तक ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट नहीं हो पाई थी. लेकिन तीसरे दिन से पिच का स्वभाव बदला और ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित (556/9d) करने के बाद पाक टीम महज 148 रन पर ऑल आउट हो गई. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और 97/2 पर पारी घोषित कर पाक टीम को 506 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक (96), बाबर आजम (196) और मोहम्मद रिजवान (104) की दमदार पारियों के दम पर पूरे दो दिन बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 443 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा दिया. पाकिस्तान के पास इस टेस्ट को जीतने का भी मौका था लेकिन पाक बल्लेबाजों ने रिस्क न लेते हुए मैच को ड्रॉ कराने पर फोकस किया.
यह भी पढ़ें..
ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी