Babar Azam Breaks Rohit Sharma and Virat Kohli Records: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं. न्यूजींलैंड में हो रही ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने 40 गेंदों में शानदार 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उन्होंने इस पारी के साथ ही भारतीय दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के 27 वर्षीय बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. बाबर ने सिर्फ 251 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. अब वह सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था उन्होंने 261 इनिंग्स में ऐसा किया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का है उन्होंने 262 इनिंग्स में 11 हजार रन बनाए थे. वहीं वह पाकिस्तान के ओर से ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.


रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे
वहीं बाबर ने विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने अपना 29 टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया. अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास था उन्होंने अपने टी20 करियर में 28 इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक लगाया है.


ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
न्यूजीलैंड में खेली जा रही ट्राई सीरीज में गुरुवार को हुए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी. यहां मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा. पिछले 10 मैचों में यह रिजवान का छठा अर्धशतक है. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए.


यह भी पढ़ें:


टी20 में बुमराह हैं भारत के बेस्ट क्रिकेटर, विजडन की लिस्ट में इन्हें भी मिली जगह


T20 World Cup: भारतीय टीम के साथ जुड़े ये तीन नेट बॉलर्स, टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की करेंगे मदद