PAK vs SL 2022: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले (Galle) में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आकड़ा पार कर लिया है. बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए सबसे कम मैचों में 10 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. वहीं, इस मैच में बाबर आजम ने 119 रनों की पारी खेली.


बाबर आजम ने जावेद मियादाद का रिकार्ड तोड़ा


बाबर आजम ने 228 इंटरनेशनल पारियों में यह आंकड़ा पार किया. उन्होंने इस मामले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियादाद का रिकार्ड तोड़ा. साथ ही बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली और स्टीव ने 232 पारियों में यह कारनामा किया था. दरअसल, बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में वनडे के अलावा टी20 क्रिकेट में भी नंबर-1 बल्लेबाज है. गौरतलब है कि बाबर आजम ने साल 2015 में अपना डेब्यू किया था. बाबर आजम अपने डेब्यू के बाद से अब तक कई बड़े रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. वह इस वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं.


तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे पाकिस्तानी


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टेस्ट क्रिकेट में औसत तकरीबन 46 का है, जबकि टी20 में 45 का औसत है. वहीं, अगर वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) की बात करें तो बाबर आजम का ऐवरेज तकरीबन 60 का है. बाबर आजम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. वह ऐसा करने वाले महज तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स को भेजा पवेलियन


Video: 'टेस्ट मैच तो सर लास्ट ईयर का था ना' रिपोर्टर के सवाल पर सूर्याकुमार यादव का मजेदार जवाब