(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Babar Azam ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Babar Azam Break Virat Kohli Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पाक कप्तान बाबर आजम ने 103 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.
Fastest 1000 Runs As Captain In ODI: बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किंग कोहली ने 17वीं पारी में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन बनाए थे. हालांकि, बाबर आजम ने अपनी 13वीं ही पारी में कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
27 साल के बाबर आजम ने वनडे में बतौर कप्तान 13 पारियों में 91.36 की औसत से 1005 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका औसत 91.36 का रहा तो स्ट्राइक रेट 103.71 का.
वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम का इस फॉर्मेट में यह 17वां शतक है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाते ही बाबर ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले बाबर ने इससे पहले 2016 में लगातार तीन शतक जड़े थे.
पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे
कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड 17वें शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में पांच विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 103, इमाम उल हक ने 65 और मोहम्मद रिजवान ने 59 रनों की पारी खेली. हालांकि, अंत में खुशदिल शाह की 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी सबसे महत्वपूर्ण रही.
यह भी पढ़ें-