Babar Azam Car: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पिछले विश्व कप में उपविजेता रही पाक टीम इस बार सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी है. यहां तक कि पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन भी टीम के अंदर एकता ना होने की बात को स्वीकृति दे चुके हैं. अब एक वरिष्ठ पत्रकार ने बाबर आजम पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें बाबर आजम को एक महंगी कार गिफ्ट करने का जिक्र किया गया है. इस कार का नाम ऑडी ई-ट्रॉन जीटी है, जिसकी भारत में कीमत 2 करोड़ तक जारी है. वहीं पाकिस्तान में इसकी उच्चतम कीमत 8 करोड़ तक जाती है. इस कार को लेकर बताया गया था कि बाबर के भाई ने उन्हें गिफ्ट की थी.


'उसके भाई की औकात...'


वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुबशीर लुकमान कहते दिख रहे हैं कि, "बाबर आजम को नई ऑडी ई-ट्रॉन मिली है. आजम ने कहा कि यह आदि उन्हें उनके भाई ने गिफ्ट की है. मैं जानना चाहता हूं कि उनका भाई क्या करता है जो 7-8 करोड़ की कार गिफ्ट कर रहा है. मुझे पता चला है कि वह कुछ नहीं करता. मुझसे किसी ने कहा कि अगर आप छोटी टीमों से हार जाएंगे तो भी आपको प्लॉट या कार नहीं मिलेगी. तो फिर ये सब किसे मिल रहा है? मैंने उस व्यक्ति से कहा कि ये सब बहुत गंभीर आरोप हैं. उसने कहा कि सब जानते हैं किसे क्या मिल रहा है?"






पाकिस्तान टीम अब क्या करेगी?


पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है और अगले करीब 2 महीने तक पाक टीम कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी. उसकी अगली सीरीज अगस्त में बांग्लादेश से होनी है, जिसे लेकर खबर है कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी करने वाला है. बताया गया है कि टीम के भविष्य को लेकर हेड कोच गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी से भी सलाह की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन का किया एलान, इंग्लैंड समेत 3 देशों की मेजबानी करेगा भारत, जानें कब-कब होंगे मैच