ICC Cricketer Of The Year Awards 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सभी कैटेगरी के अवॉर्ड के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. आईसीसी ने सभी कैटेगरी के पुरस्कारों के लिए 9 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनकी सूची जारी कर दी है. आईसीसी की तरफ से दिए जाने वाले अवॉर्ड्स में सबसे अहम क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार है. यह अवॉर्ड उस क्रिकेटर को दिया जाता है जिसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया हो. साल 2022 का यह अवॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम को मिल सकता है. हालांकि वह दो पुरस्कार हासिल करने वाले इस साल भारत-पाकिस्तान से इकलौते क्रिकेटर हो सकते हैं. इस रेस में कुछ और क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनसे बाबर को तगड़ी चुनौती मिलेगी. 


स्टोक्स से बाबर को मिलेगी चुनौती


जहां तक क्रिकेटर ऑफ द ईयर की बात है तो बाबर आजम को बेन स्टोक्स से तगड़ी चुनौती मिल रही है. इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी संभालने बाद बेन स्टोक्स प्रेरणादायक कप्तान साबित हुए हैं. स्टोक्स ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया है. उन्होंने 15 मैचों में 870 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी झटके हैं. उन्होंने कप्तान के रूप में 10 में से 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की. इसके अलावा उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 इंग्लैंड को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. 


शीर्ष पर बाबर


वहीं अगर बाबर आजम को देखा जाए तो उन्होंने बीते साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ढेरों रन बरसाए. उन्होंने साल 2022 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान बाबर ने 52 पारियों में 54.12 के औसत से 2598 सर्वाधिक रन बनाए. बीते वर्ष क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए. वह क्रिकेटर ऑफ द ईयर के मुफीद उम्मीदवार हैं. 


सिकंदर और साउथी भी रेस में शामिल


जिंबाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउथी भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की रेस में शामिल हैं. सिकंदर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बीते साल 1380 रन बनाए. इस दरम्यान उन्होंने 38 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े. वहीं टिम साउथी की बात की जाए तो उनके लिए बीता साल शानदार रहा. साउथी गुजरे साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छाए रहे. इस दौरान उन्होंने 8 टेस्ट में 28, वनडे की 8 पारियों में 14, टी20 इंटरनेशनल मैचों की 15 पारियों में 23 विकेट चटकाए. इस तरह साउथी ने साल 2022 में तीनों प्रारूपों मे कुल 65 विकेट लिए. 


यह भी पढ़ें:


Mohammad Amir Comeback: सरफराज के बाद अब मोहम्मद आमिर की होगी पाकिस्तान टीम में वापसी! खुद जताई खेलने की इच्छा


आकाश चोपड़ा ने बताया कौन है उनके लिए वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, नाम जानकर खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस