(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs NZ: पाकिस्तान के सामने घर में एक और सीरीज गंवाने का खतरा, जा सकती है बाबर आजम की कप्तानी
Karachi Test: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली है. अगर पाकिस्तान यहां हारती है तो बाबर आजम की कप्तानी छीनी जा सकती है.
PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक कराची की सपाट विकेट के कारण बोरियत से भरी रही, लेकिन दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सत्र ने इस सीरीज को रोमांचक बना दिया. चौथे दिन के आखिरी सत्र में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए अपनी दूसरी पारी घोषित की और पाकिस्तान को 319 रन का लक्ष्य दे दिया. यहां खास बात यह रही कि पाकिस्तान ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होन तक बिना कोई रन बनाए 2 विकेट भी गंवा दिए.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी कराची में ही खेला गया था. यह मैच ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट में भी यहां चौथे दिन तक बल्लेबाजों को ही मदद मिलती रही और टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ने लगा लेकिन कीवी कप्तान ने चेज़ किए जाने योग्य टारगेट देते हुए रिस्क ली और बदले में जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड ने यहां अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 408 पर समाप्त हुई थी. न्यूजीलैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाते हुए घोषित कर दी. कराची की विकेट को देखते हुए साउदी के इस फैसले को आत्मघाती माना जा रहा था क्योंकि इस विकेट पर एक दिन में 319 रन का टारगेट मुश्किल नहीं लेकिन साउदी ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन ओवरों के भीतर पाक के दो बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ अब पाकिस्तान पर अपनी सरज़मीं पर एक और सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है.
अपनी सरज़मीं पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हार का खतरा
पाकिस्तान इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों अपनी पिछली टेस्ट सीरीज गंवा चुका है. मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इन तीन में से शुरुआती दो टेस्ट ड्रॉ रहे लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली और सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.
दिसंबर 2022 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-0 से जीती. अब न्यूजीलैंड भी अगर कराची टेस्ट जीत जाती है तो पाकिस्तान अपने घरेलू मैदानों पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज गंवा देगा.
बाबर आजम की कप्तानी पर संकट
अगर पाकिस्तान कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ घुटने टेक देती है तो निश्चित तौर पर बैक टू बैक टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठेंगे. अपनी सरजमीं पर लगातार तीन टेस्ट सीरीज हारने से बाबर आजम से टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है. जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ हफ्तों में उलटफेर हुए हैं, उसे देखते हुए बाबर की कप्तानी पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
Watch: 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंक पलटा मैच, उमरान मलिक ने ऐसे दिखाया रफ्तार का जादू