Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की होगी छुट्टी! पूर्व दिग्गजों ने जमकर निकाली भड़ास
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की कप्तानी पर जमकर भड़ास निकाली.
Wasim Akram On Babar Azam Captaincy: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की कप्तानी पर जमकर भड़ास निकाली. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के लिए पीसीबी चैयरमैन के अलावा सिलेक्टर्स, कोच और कप्तान जिम्मेदार है. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी भड़ास निकाली.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने क्या कहा?
शोएब मलिक ने कहा कि बाबर आजम बतौर बल्लेबाज शानदार हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस हार के लिए बाबर आजम की कप्तानी जिम्मेदारी है. बाबर आजम ने उम्मीद के मुताबिक कप्तानी नहीं की. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने कहा कि बाबर आजम अपनी पुरानी गलतियों से सीखते नहीं है. बाबर आजम बार-बार गलती दोहरा रहे हैं, जिसका खामियाजा पाकिस्तानी टीम को भुगतना पड़ रहा है. इस खिलाड़ी को बतौर कप्तान अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेनी चाहिए.
बाबर आजम अपनी पुरानी गलतियों से कुछ भी सीखने में नाकाम रहे- मोईन खान
मोईन खान ने कहा कि पिछले तकरीबन 4 साल से बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं, उन्होंने हर बड़े टूर्नामेंट्स में टीम की कप्तानी की, लेकिन वह अब तक अपनी पुरानी गलतियों से कुछ भी सीखने में नाकाम रहे. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर बाबर आजम पावरप्ले में हारिस रऊफ से गेंदाबाजी करवाते तो उसके आत्मविश्वास के लिए अच्छा रहता. लेकिन बाबर आजम ने ऐसा नहीं किया. साथ ही मिस्बाह उल हक ने हारिस रऊफ की लाइन और लेंग्थ पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें-
मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, IPL के पूर्व स्टार क्रिकेटर की बहन और भतीजे की मौत