Babar Azam Viral Catch: T20 वर्ल्ड कप 2022 का 24वां मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने है. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सीन विलियम्स ने 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. कप्तान क्रेग इर्विन ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए. इसके अलावा वेस्ली मधेवरे ने 17 रनों का योगदान दिया.


बाबर आजम ने पकड़ा गजब का कैच


वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शादाब खान की गेंद पर जिम्बाब्वे के रेगिस चकाभा का बेहतरीन कैच लपका. पाकिस्तानी कप्तान ने यह कैच स्लिप में पकड़ा. बाबर आजम के पास इस कैच को पकड़ने के लिए रिएक्शन टाइम बेहद कम था, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने लाजवाब कैच पकड़ लिया. बहरहाल, बाबर आजम का यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस को पाकिस्तानी कप्तान का यह कैच खूब पसंद आ रहा है.






पाकिस्तान के सामने 131 रनों का लक्ष्य


इस मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के 130 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान टीम को पहला झटका 13 रनों पर लगा. कप्तान बाबर आजम महज 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. मोहम्मद रिजवान ने 16 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने क्रमशः 5 रन और 17 रन बनाए. हैदर अली बिना कोई रन बनाए चलते बने. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम 15 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बना चुकी है. इस वक्त पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 30 गेंदों पर 38 रनों की दरकार है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: मोहम्मद रिजवान से आगे निकले सूर्यकुमार यादव, टॉप-10 बल्लेबाजों में विराट कोहली की वापसी


2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन है सुर्यकुमार यादव की स्ट्राइक-रेट, जानें कैसे रहे हैं उनके आंकड़े