Babar Azam Birthday:  मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) आज अपना 28वां जन्मदिन मान रहे हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा. उनके केक काटने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है.


केक अच्छा दिख रहा है


इन तस्वीरों में आप देख सतके हैं कि बाबर आज़म (Babar Azam) आयरलैंड, यूएई, नामिबिया और नीदरलैंड टीम के कप्तानों के साथ खड़े होकर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी ने इस तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे बाबर आज़म. केक अच्छा दिख रहा है!” बाबर आज़म का केक ग्रीन कलर का है और इसमें पूरा गोल मैदान बना हुआ है, इसमें पिच भी बनी हुई और दोनों तरफ स्टंप लगे हुए हैं. केक काटते वक़्त बाबर के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दे रही है.






 


वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नाम


साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाबर आज़म ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक नाम बनाया है. बाबर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उनके अंदर वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ की खूबी दिखाई देती है. बाबर मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप-3 में मौजूद हैं.


वनडे में उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग हासिल की हुई है. वहीं टेस्ट और टी20 में वो नंबर तीन पर काबिज़ हैं. बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एक बार फिर मेलबर्न में आमने-सामने होंगी.


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


बाबर आज़म तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 47.3 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. वहीं, 92 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने उन्होंने 59.79 की औसत से 4664 रन और 92 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 43.66 की औसत से अब तक 3231 रन बनाए हैं.


 


ये भी पढ़ें.....


HBD Babar Azam: T20I में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं बाबर, सिर्फ रोहित-कोहली हैं आगे


Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: चेतेश्वर पुजारा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 35 गेंद पर जड़ डाले 62 रन