Babar Azam record against Spin: बाबर आजम का 'फेल' होने का सिलसिला है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की है. पहला मैच मेलबर्न में खेला गया, जिसमें पाक टीम ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए. उम्मीद थी कि बाबर एक ब्रेक लेने के बाद अच्छी मानसिक स्थिति में रहकर बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन इस बार भी वो 37 रन बनाकर आउट हो गए. अब पिछले पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब बाबर आजम किसी स्पिन गेंदबाज के खिलाफ क्लीन बोल्ड हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम का विकेट 18वें ओवर में गिरा. उन्हें 37 रन के स्कोर पर एडम जैम्पा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. बाबर सधे हुए अंदाज में खेल रहे थे और लगातार स्ट्राइक बदल रहे थे. मगर 18वें ओवर में एडम जैम्पा की गेंद थोड़ी नीची रह गई, जिसे बाबर पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. बाबर पांच साल पहले किसी स्पिन गेंदबाज के खिलाफ क्लीन बोल्ड हुए थे. साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी ने बाबर की गिल्लियां बिखेर दी थीं.
ऑस्ट्रेलिया की जमकर धुलाई करते हैं बाबर
बाबर आजम को खासतौर पर वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुलाई करना बहुत पसंद है. उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 11 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक समेत 643 रन हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका वनडे औसत 64.3 का है. यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मेलबर्न स्टेडियम में बाबर कभी बड़ा स्कोर नहीं कर सके हैं. इस मैदान में टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की 7 पारियों में बाबर कुल मिलाकर 134 ही रन बना पाए हैं. पहले वनडे मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया है, वहीं अब दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर को एडीलेड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी